Uttrakhand : गोवंश सैल ने मुंडिया कला में छापा मारा दो आरोपी मौके से फरार
जिसमें इमरान पुत्र कय्यूम निवासी मुडिया कला व मोनिश पुत्र मोविन निवासी सिरसखेडा थाना मुन्डापाण्डे मुरादाबाद जो मौके से फरार हो गए। किच्छा गोवंश सेल प्रभारी पंकज बेलवाल कोतवाली से ए
ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
बाजपुर। मुखबिर की सूचना पर किच्छा गो वंश सेल प्रभारी पंकज बेलवाल गोवंश टीम के साथ ग्राम मुंडिया कला में इमरान पुत्र कय्यूम के घर पहुच छापा मारा गया, झांक कर देखा तो अन्दर जानवरो का कटा मांस दिखाई दिया मौके पर अन्दर मौजूद 2 व्यक्ति सीडी द्वारा छत से कूद कर भाग गये।भैंस के मांस के पास खालो व कान,सींगो को चौक कराया तो तीन अदद खाल जिसमे एक भूरी रंग की खाल भैस व 2 काली रंग के तथा एक जोडी कान मय सींग से लगे हुए भूरे रंग के तथा 2 जोडी कान काले रंग सींगसे लगे बरामद की।पशु चिकित्सक डॉक्टर कमल सिंह ने सैंपल लेकर जांच की तो पता चला यह भैंस का मांस है।
जिसमें इमरान पुत्र कय्यूम निवासी मुडिया कला व मोनिश पुत्र मोविन निवासी सिरसखेडा थाना मुन्डापाण्डे मुरादाबाद जो मौके से फरार हो गए। किच्छा गोवंश सेल प्रभारी पंकज बेलवाल कोतवाली से एसआई प्रहलाद सिंह कांस्टेबल पुष्कर सिंह राठौड़, प्रमोद कुमार की मौजूदगी में गन्ने के खेत में गहरा खड्डा खोदकर भैंस का मांस आदि चीजों को दबाकर नष्ट कर दिया गया।फरार फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कोतवाली बाजपुर में दर्ज करने के लिए एफआईआर देदी गई है।
Also Click : Deoband : क़ारी इसहाक़ गोरा ने मोबाइल को बताया ‘ग़फ़लत का जरिया’, वीडियो वायरल होते ही बहस तेज़
What's Your Reaction?









