Uttrakhand : स्वास्थ्य टीम ने दोराहा स्थित अस्पताल को किया सील

जांच टीम द्वारा की गई जांच पर पता चला कि अस्पताल बिना डिग्री के चिकित्सक द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के चलते सीएमओ ने अस्पताल का पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया और अस्पताल

Sep 17, 2025 - 19:32
 0  36
Uttrakhand : स्वास्थ्य टीम ने दोराहा स्थित अस्पताल को किया सील
स्वास्थ्य टीम ने दोराहा स्थित अस्पताल को किया सील

रिपोर्ट : आमिर हुसैन

बाजपुर/ उधमसिंह नगर : राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित दोराहा में एमसीसी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी संचालित होने की शिकायत पर सीएमएस डॉ पीड़ी गुप्ता ने स्वास्थ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम के साथ अस्पताल को सील कर दिया। प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दे कि उत्तर प्रदेश के स्वार निवासी सुभान ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत कर बताया था कि उसकी पत्नी नसरीन का उपचार बाजपुर के दोराहा स्थित एमसीसी अस्पताल में चल रहा था। जहां उपचार में लापरवाही के चलते  उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। जिसको लेकर सीएमओ के,के अग्रवाल ने जांच टीम का गठन किया था।

जांच टीम द्वारा की गई जांच पर पता चला कि अस्पताल बिना डिग्री के चिकित्सक द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के चलते सीएमओ ने अस्पताल का पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया और अस्पताल को बंद करने के निर्देश दिए। लेकिन अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद भी संचालित होने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राप्त हुई। इसी के चलते सीएमओ के निर्देश पर बाजपुर सीएमएस डा पीडी गुप्ता ने पुलिस स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सील कर दिया। इस दौरान डॉक्टर पी डी गुप्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की गई है।

Also Click : Baitul : आजादी के 75 सालों बाद भी ग्रामीण तरस रहे पक्की सड़क के लिए, भाजपा के खोखले विकास के दावों की खुल रही पोल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow