सम्भल आईएनए न्यूज़: मुसलमान के चोले में आ गए हैं बुरे लोग, जुल्म करके धर्म नहीं फैलाया जा सकता।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। मुसलमानों पर जुल्म का आरोप लगाकर मुस्लिमों के माध्यम से राजनैतिक रोटियां सेंकने वालों को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मौहम्मद मियां ने जबाब दिया है मौलाना ने कहा है कि मुसलमानों के लिए देश के हालात बहुत अच्छे हैं मुसलमान वह है जिसका अखलाक किरदार अच्छा है ऐसे लोगों को कोई परेशानी नहीं है। मुसलमान के चोले में कुछ बुरे लोग आ गए हैं किसी के साथ जुल्म करके किसी धर्म को नहीं फैलाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या आईएनए न्यूज़: लाल टोपी से घबरा गई है बीजेपी- अवधेश प्रसाद पासी
मुसलमानों के लिए देश के हालात के सवाल का जबाब देते हुए मौलाना ने कहा कि जिस मुसलमान का अखलाक और किरदार अच्छा है जो खुद को बुराई से बचाए हुए हैं उनके लिए देश के हालात बहुत अच्छे हैं कोई भी काम दूसरों के फायदे को करना चाहिए। मुसलमान के चोले में जो गलत लोग आ गए हैं जो गलत काम कर रहे हैं ऐसे लोगों की वे तरफदारी नहीं करते। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को टार्गेट की कानून इजाजत नहीं देता जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं वे अपने लिए अच्छा नहीं कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि जो लोग मासूम मुसलमानों पर टार्गेटकिलिंग कर रहे हैं उनके बारे में सरकार को देखना चाहिए ऐसे लोग अपने धर्म के बारे में भी अच्छा नहीं कर रहे हैं नफरत
से किसी धर्म को फैलाया नहीं जा सकता।
What's Your Reaction?