सम्भल आईएनए न्यूज़: फेसबुक लाइव कर शराब के नशे में गुंडई- जाति विशेष को जम कर गालियां बकीं।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में दबंगों ने फेसबुक लाइव कर गुंडई की है शराब के नशे में धुत्त दबंगों ने एक जाति विशेष को जमकर गालियां दीं तथा धमकाया है। फेसबुक लाइव सामने आने पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल आईएनए न्यूज़: डीएम ने किया वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
घटना बहजोई थाना इलाके में बाईपास की है जहां दबंगों ने शराब पीकर जमकर गुंडई की एक जाति विशेष को जम कर गालियां बकीं तथा समूची जाति की हत्या की धमकी दी। घटना के पीछे ब्राह्मण जाति के एक युवक से बाइक को लेकर विवाद बताया गया है जिसके बाद दबंग बेकाबू हो गए। वहीं पूरे मामले की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
What's Your Reaction?