सम्भल आईएनए न्यूज़: युवक का शव मिलने से सनसनी, पूरी रात घर से गायब था युवक।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
बहजोई मार्ग पर आज सुबह एक युवक मोहम्मद उवैस का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल सम्भल के उपनगर सरायतरीन के मोहल्ला भूड का रहने वाला 24 वर्षीय मोहम्मद उवैस कल से अपने घर से गायब था। देर रात उसके रिश्तेदारों ने उसे कई बार फोन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहे। सुबह पुलिस ने फोन से जानकारी दी कि उवैस का शव शराब की हट्टी के पास पडा हुआ है आनन फानन में रिश्तेदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल आईएनए न्यूज़: गंगा एक्सप्रेस वे पर मिट्टी में दबा मिला शव।
What's Your Reaction?