Sambhal News: पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने, आग लगाने और वर्दी फाड़ने के आरोप में 9 के खिलाफ एफआईआर
पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद लोगों को झगड़ा न करने को समझाया तो सभी ने पुलिस पर हमला कर दिया। लाठी डंडे ईंट पत्थर बरसाए तथा पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।
Sambhal News INA.
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में विवाद की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस पर दबंगों ने हमला कर जमकर मारपीट की है। पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया है। ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगाने की कोशिश की है। दरोगा की वर्दी फाड़ने का आरोप है तीन महिलाओं समेत नौ के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है घटना के दो दिन बाद पुलिस ने इस मामले पर बयान दिया है।
पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना जुनावई थाना के गांव देवर कंचन की है। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गांव में दूध की गाड़ी रोक कर दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर एक दरोगा और पांच सिपाही इस गांव में गए थे। पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद लोगों को झगड़ा न करने को समझाया तो सभी ने पुलिस पर हमला कर दिया। लाठी डंडे ईंट पत्थर बरसाए तथा पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।
Also Read: Deoband News: मंदिर गए भाई-बहन के शव मिले, तांत्रिक क्रिया में हत्या की आशंका
दरोगा की वर्दी फाड़ दी ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश का आरोप है। देर रात पहुंची थाना पुलिस ने बंधक पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। भीड़ के हमले में सभी पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनका मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं और छ: पुरुषों को नामजद किया है वहीं सभी गांव वालों को आरोपी बना कर केस दर्ज किया है। सम्भल पुलिस दो दिन तक मामले को छिपाए रही घटना के दो दिन बाद एसपी ने आधिकारिक बयान दिया है।
What's Your Reaction?