Deoband News: मंदिर गए भाई-बहन के शव मिले, तांत्रिक क्रिया में हत्या की आशंका
सूचना पर एसडीएम दीपक कुमार,सीओ रविकांत पाराशर और इंस्पेक्टर सुनील नागर फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने बारीकी से दोनों शवों और घटनास्थल की जांच पड़ताल की।
सार-
- गुस्साए ग्रामीणों ने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर आज दिन में भी जाम लगाया
- भायला गांव का मामला, ताऊ का लड़का चचेरी बहन को लेकर गया था मंदिर
- फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, पुलिस तंत्र-मंत्र और सड़क हादसे के बिंदू पर कर रही जांच
Deoband News INA.
भायला गांव में दो परिवारों की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। घर से मंदिर गए भाई-बहन के शव सड़क किनारे पड़े मिले। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण तांत्रिक क्रिया के चलते दोनों की हत्या करने का शक जता रहे हैं। जबकि पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है। पुलिस दोनों बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। भायला गांव निवासी देव सिंह उर्फ भीम का 11 वर्षीय पुत्र करण बृहस्पतिवार की शाम चाचा बिट्टू की सात वर्षीय बेटी अवनी के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में पूजा करने गया था। लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने गांव वालों के साथ उनकी तलाश शुरु की। सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई।
देर रात तलाश में जुटे गांव के ही एक युवक को घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर करण सड़क किनारे मृत अवस्था मे पड़ा मिला। जबकि उससे कुछ दूरी पर एक खाई में अवनी का शव पड़ा था। करण के एक पैर और हाथ की हड्डी कई जगह से टूटी थी और पैर पर लंबा कट लगा हुआ था।जबकि सिर से भी खून बह रहा था। अवनी के सिर से भी खून बह रहा था। जानकारी होने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिन्होंने तंत्र-मंत्र के चक्कर में दोनों बच्चों की हत्या करने का शक जताते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने जाम लगा दिया।
Also Read: Ghazipur News: डीएम - एसपी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सूचना पर एसडीएम दीपक कुमार,सीओ रविकांत पाराशर और इंस्पेक्टर सुनील नागर फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने बारीकी से दोनों शवों और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। देर रात शवों को मोर्चरी भिजवा दिया गया। देर रात तक भी पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा था।
दोनों बच्चों की परिजन महिलाएं सड़क के बीच बैठकर विलाप करती रहीं। देर रात जाम खोल दिया गया लेकिन शुक्रवार को लोगों ने बच्चों की मौत के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फिर से जाम लगा दिया। लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब ग्रामीणों ने जाम खोला। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। लेकिन फोरेंसिक टीम को मौके से जो सबूत मिले हैं, वे सड़क हादसे की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस दोनों बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?