Sambhal News: सदर विधायक का बड़ा बयान- पुलिस से कौन लड़ सकता फिर फौज आ जाएगी- इक़बाल महमूद
सम्भल उपद्रव और शहर के मौजूदा हालात पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने शहर में अमन बताया है वहीं लोगों से शांति की अपील की है....
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल उपद्रव और शहर के मौजूदा हालात पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने शहर में अमन बताया है वहीं लोगों से शांति की अपील की है। यूपी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा उपद्रव को तुर्क और पठानों के बीच का विवाद बताने पर विधायक ने मंत्री पर निशाना साधा है।
Also Read- संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का ऐलान- अब वह खुद संभल जाएंगे, कहा- सरकार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही..
विधायक ने कहा कि योगीजी एक रहोगे नेक रहोगे की बात कहते हैं वहीं मंत्री मुसलमानों को बांट रहे हैं। सभी मुसलमान एक हैं। जामामस्जिद के केस तथा सर्वे के आदेश पर उन्होंने जल्दबाजी का आरोप लगाया वहीं उपद्रव को अचानक हुआ उपद्रव बताते हुए कहा कि पुलिस से कौन लड़ सकता फिर फौज आ जाएगी।
विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
What's Your Reaction?