लिटिल फ्लावर स्कूल में तिलक-कलावा विवाद: ABVP का चार घंटे प्रदर्शन, पुलिस से झड़प; स्कूल ने आरोपों को बताया झूठा, बदनामी का लगाया आरोप।
मध्यप्रदेश के बैतूल में स्कूलों की मनमानी और धर्म के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया उनका आरोप....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में स्कूलों की मनमानी और धर्म के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन तिलक लगाने और कलावा बांधने से मना करता है जिसको लेकर आज एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल पहुँचे और जमकर विरोध किया बता दें कि बैतूल के लिटिल फ्लॉवर मिशनरी स्कूल में बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
कार्यकर्ताओं ने स्कूल पर छात्रों से तिलक और कलावा उतरवाने का आरोप लगाया था करीब तीन घंटे के हंगामे के बाद स्कूल प्राचार्य ने सामने आकर कहा किसी बच्चे को कलावा बांधने और तिलक लगाने को कोई पाबंदी नहीं आगे भी नहीं होगी के दरअसल स्कूल में बच्चों को तिलक लगाने और कलावा बांधकर आने की मनाही की सूचना एबीवीपी कार्यकर्ता को मिली थी तब वे स्कूल परिसर में घुस गए और जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल की प्रिंसिपल से चर्चा करने की मांग करते हुए उनके कक्ष में घुसने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई थी lकार्यकर्ता स्कूल परिसर में करीब तीन घंटे तक हंगामा करते रहे और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। स्कूल स्टाफ ने भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं से झड़प करने का प्रयास किया, जबकि पुलिस मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को संभालने में जुटी रही।वहीं एबीवीपी का कहना है कि वह लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं की जिद के आगे आखिरकार स्कूल प्राचार्य को सामने आना ही पड़ा और स्कूल का पक्ष रखते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन ने कभी किसी बच्चे को कलावा बांधने या टीका लगाकर आने से मना नहीं किया है आगे भी नहीं किया जाएगा l
What's Your Reaction?