भाजपा नेता गौरव शर्मा की CM धामी से मुलाकात: वेरिया रोड लेवडा नदी का पुल एवं चकरपुर का पुल 2 करोड़ 80 लाख से बनेंगे।
Uttarakhand News: वरिष्ठ भाजपा नेता प्रत्याशी गौरव शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णयों से सम्पूर्ण देश -प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले युवा नेतृत्व, दृढ़ संकल्प ...
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: वरिष्ठ भाजपा नेता प्रत्याशी गौरव शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णयों से सम्पूर्ण देश -प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले युवा नेतृत्व, दृढ़ संकल्प और तरक्की का दूसरा नाम – उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आत्मीय भेंट की।
बाजपुर में बारिश से भारी जलभराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा 2 पुलों बेरिया जिसमे रोड व चकरपुर के लिए पिछले दिनों लगभग 2 करोड़ 80 लाख की स्वीकृति करने पर आभार जताया।साथ ही बाजपुर के प्रमुख विषय 20 गाँव जमीन मामले में सरकार द्वारा कोर्ट में शिथिलता बरतते हुए पूर्ण मजबूती के साथ बाजपुर वासियों के हित को देखते हुए सरकार की ओर से भी तीव्रता से कदम उठाये जाने हेतु निवेदन किया।
जिससे सम्मानित बाजपुर वासियों के चेहरों पर दुबारा से मुस्कान आ सके!बाजपुर की अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं के संबंध में भाजपा नेता गौरव शर्मा शीघ्र ही प्रतिनिधि मंडल के संग मुख्यसेवक श्री पुष्कर धामी जी के समक्ष बाजपुर की महत्वपूर्ण विषय रखेंगे।
Also Read- सावन के तीसरे सोमवार भी मां ताप्ती के जल से नहीं हो सका बारहलिंगों का अभिषेक।
What's Your Reaction?