श्री कल्कि जयंती महोत्सव में हुआ विशाल भंडारा।

sambhal News: श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) द्वारा आयोजित 65 वें श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम में आज प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी में ...

Jul 30, 2025 - 17:13
 0  44
श्री कल्कि जयंती महोत्सव में हुआ विशाल भंडारा।
श्री कल्कि जयंती महोत्सव में हुआ विशाल भंडारा।

श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) द्वारा आयोजित 65 वें श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम में आज प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी में सर्वप्रथम कलयुग के अवतारी भगवान श्री कल्कि जी के अलौकिक एवं मनोहारी स्वरूप के दिव्य दर्शन हुए ।

प्रातः 9:00 बजे मंदिर प्रांगण में महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त कल्कि भक्तों ने सहभागिता कर यज्ञ में भारत की उन्नति एवं खुशहाली के लिए आहुति प्रदान की। यज्ञ का महत्व बताते हुए आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने कहा यज्ञ  मानव जीवन को सफल बनाने की एक आधारशिला है।यज्ञ की प्रज्ज्वलित अग्नि पवित्र है। जहां यज्ञ होता है, वहां का संपूर्ण वातावरण, पवित्र और देवमय हो जाता है। यज्ञवेदी में 'स्वाहा' कहकर देवताओं को भोजन परोसने से मनुष्य को दुख, दरिद्रता और कष्टों से छुटकारा मिलता है। 

यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं बाहर से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक एवं आध्यात्मिक लाभ की प्राप्ति की। तदुपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कल्कि भक्तों ने भगवान श्री कल्कि जी के सुंदर भजनों का गुणगान कर, कलयुग से उद्धार का माध्यम सिर्फ और सिर्फ कल्कि नाम का उच्चारण ही बताया। सांयकाल मंदिर के जगमोहन में 108 दीप प्रज्ज्वलित कर दीप उत्सव कार्यक्रम मनाया गया । साथ ही भगवान श्री कल्कि भगवान को 56 भोग लगाकर उसका प्रसाद वितरित किया गया। 

दीप उत्सव कार्यक्रम के उपरांत बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका एवं सुंदर मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति की गई। जिसमें भगवान के स्वरूप के माध्यम से कलाकारों ने कार्यक्रम की सुंदरता एवं भव्यता ने धर्म एवं आध्यात्मिकता की पराकाष्ठा पर पहुंचा दिया।

 मध्यरात्रि में भगवान श्री कल्कि जी की महारती आयोजित कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने 2 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले शासन, प्रशासन, नगर पालिका परिषद संभल, देश के विभिन्न हिस्सों से आए कल की भक्तों,समस्त सामाजिक,धार्मिक संगठनों,  कल्कि सैनिकों, म्यूजिशियंस, बाल कलाकारों, गायकों, लाइट्स मैन, टेंट व्यवस्थापक, भोजन एवं नाश्ते की बहुत अच्छी व्यवस्था करने वाले हलवाई आदि सहयोगकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका सम्मान व अभिनंदन किया। 

इस दौरान वैभव शर्मा ,प्रियांशु शर्मा, आचार्य पंडित शोभित शास्त्री, शशांक शर्मा ,गगन वार्ष्णेय, कुलदीप कुमार गुप्ता, सचिन चौहान , अक्षय शर्मा 'मोंटी',राजीव कौशिक, राजवीर सिंह, अनुराग रस्तोगी ,कृष्ण प्रसाद मिश्र, बिट्टू, यश गुप्ता ,श्रेयांश गुप्ता, प्रियांशु अग्रवाल, शशांक शर्मा, अनुज शर्मा, हिमांशु कश्यप, उज्ज्वल सक्सेना, रानू गुप्ता, नवीन सक्सेना, संजू कश्यप, आकाश  चौहान, प्रशांत शर्मा, सुभाष खन्ना, ऋषभ श्रीवास्तव , राहुल शर्मा ,निरुपमा गोयल, सुषमा गुप्ता,  अनंत कुमार अग्रवाल, पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा , प्रियांशु कश्यप, दीपू कश्यप, आशीष रस्तोगी, मोहित रस्तोगी,सोनू गोला, आदि उपस्थित रहे । 

Also Read- बहन बेटी के सम्मान से कोई समझौता नहीं- उपमुख्यमंत्री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।