Sambhal : सम्भल से फिर उठी नाम बदलने की मांग, गुलाब देवी ने कहा- सम्भल का नाम हो ‘कल्कि नगर’

गुलाब देवी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब भी शहरों के नाम बदलने का मुद्दा उठता है, विपक्ष इसका विरोध करना शुरू कर देता है। उन्होंने कहा, “विपक्ष मुगलों के नामों को

Sep 25, 2025 - 20:49
 0  73
Sambhal : सम्भल से फिर उठी नाम बदलने की मांग, गुलाब देवी ने कहा- सम्भल का नाम हो ‘कल्कि नगर’
गुलाब देवी, राज्य मंत्रीAlso Click : Lucknow : महिला सशक्तीकरण की दिशा में नए कीर्तिमान गढ़ रही योगी सरकार, निर्धन परिवारों की बेटियों का सहारा बनी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल में एक बार फिर शहर का नाम बदलने को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सम्भल का नाम बदलकर ‘कल्कि नगर’ करने की मांग उठाई है। मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सम्भल वह स्थान है जहां भगवान श्री कल्कि अवतार का जन्म होना है, ऐसे में शहर का नाम कल्कि नगर या किसी महान व्यक्तित्व के नाम पर रखा जाना चाहिए।

गुलाब देवी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब भी शहरों के नाम बदलने का मुद्दा उठता है, विपक्ष इसका विरोध करना शुरू कर देता है। उन्होंने कहा, “विपक्ष मुगलों के नामों को ही महत्व देता है। जिस तरह अंधे को लकड़ी का सहारा होता है, उसी तरह विपक्ष को सिर्फ मुगलों का सहारा है।”

मंत्री के इस बयान के बाद सम्भल में एक बार फिर राजनीति गर्मा गई है। नाम बदलने को लेकर कुछ लोग समर्थन में तो कुछ विरोध में नजर आ रहे हैं। वहीं, विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा सिर्फ नाम बदलने की राजनीति कर रही है, जबकि जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सम्भल का नाम बदलने की मांग कई बार उठ चुकी है। ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से सम्भल को विशेष महत्व प्राप्त है, क्योंकि सनातन मान्यता है कि यहीं कल्कि अवतार का जन्म होगा। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मांग पर क्या रुख अपनाती है।

Also Click : Lucknow : महिला सशक्तीकरण की दिशा में नए कीर्तिमान गढ़ रही योगी सरकार, निर्धन परिवारों की बेटियों का सहारा बनी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow