Sambhal : यूपी के हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब उनके बेटे पर हुआ मुकदमा दर्ज मोटे मुनाफे का लालच देकर 150 लोगों से ठगी का आरोप, कंपनी बंद कर हुए फरार

2023 में जावेद हबीब अपने बेटे के साथ आए थे सम्भल जहां उन्होंने फेशियल कंपनी का एक कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में जावेद ने अपनी कंपनी फेशियल में लोगों से निवे

Sep 23, 2025 - 23:28
 0  212
Sambhal : यूपी के हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब उनके बेटे पर हुआ मुकदमा दर्ज मोटे मुनाफे का लालच देकर 150 लोगों से ठगी का आरोप, कंपनी बंद कर हुए फरार
यूपी के हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब उनके बेटे पर हुआ मुकदमा दर्ज मोटे मुनाफे का लालच देकर 150 लोगों से ठगी का आरोप, कंपनी बंद कर हुए फरार

Report : उवैस दानिश, सम्भल

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस समेत 3 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ कंपनी में लोगों से निवेश करने के बाद कंपनी बंद कर फरार हो गए कंपनी में निवेश निवेशकों को जोड़ने और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाने में जावेद हबीब और उनके बेटे ने अहम भूमिका निभाई थी पीड़ित के मुताबिक उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ कंपनी की ओर से किसी प्रकार की रिटर्न पेमेंट नहीं किया गया।

2023 में जावेद हबीब अपने बेटे के साथ आए थे सम्भल जहां उन्होंने फेशियल कंपनी का एक कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में जावेद ने अपनी कंपनी फेशियल में लोगों से निवेश करने के लिए कहा था करीब 150 से अधिक लोगों ने उनकी कंपनी में निवेश किया था हालांकि काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पीड़ित को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने जावेद हबीब के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत कराई थी दर्ज पीड़िता ने थाने में की थी शिकायत एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया सम्भल में थाना रायसती में पीड़ितों ने शिकायत की थी।कृष्ण कुमार विश्नोई (SP) सम्भल

ASP आलोक भाटी ने पांच लोग की शिकायत मिलने के बाद जांच की जांच के बाद पाया गया जावेद हबीब उनके बेटे अनस और एक अन्य साथी ने कंपनी के नाम से धोखाधड़ी की है पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की फेशियल कंपनी के जरिए लोगों से ऑनलाइन निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई पीड़ितों से वसूली गई रकम का कोई रिटर्न उन्हें नहीं दिया गया. एसपी के अनुसार रॉयल पैलेस सराय तारीन सम्भल में आरोपियों ने एक मीटिंग बुलाई थी इसमें करीब 100- 150 लोगों को बुलाया गया 50 से 75 प्रतिशत तक मुनाफा दिलाने का लालच दिया गया लोगों से बाइनैश कॉइन और बिटकॉइन ट्रेनिंग के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराया।लेकिन जब निवेशको ने पैसे वापस मांगा तो कंपनी को बंद कर आरोपी फरार हो गए।

Also Click : Deoband : मोहम्मद साहब से मोहब्बत पर एफआईआर लोकतंत्र के उसूलों की तौहीन- गोरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow