बहन बेटी के सम्मान से कोई समझौता नहीं- उपमुख्यमंत्री
Sambhal News: डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर जहां बीजेपी हमलावर है वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महिला...
उवैस दानिश, सम्भल
Sambhal News: डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर जहां बीजेपी हमलावर है वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महिला सम्मान पर अपना रुख साफ किया है उन्होंने कहा है कि बहन के बेटी के सम्मान से कोई समझौता नहीं उन्होंने कहा कि डिंपल यादव यादव हमारी बहन बेटी है बहन बेटी के सम्मान की वजह से उन्होंने अखिलेश यादव की चुप्पी पर कुछ भी कहने से इंकार किया है।
डिप्टी सीएम सम्भल के ऐंचोड़ा कंबोह के कल्कि धाम में पहुंचे जहां उन्होंने कल्कि धाम मंदिर के लिए शिलादान किया। अयोध्या राम मंदिर का शिलान्यास एवं कल्कि धाम में कल्कि भगवान के मंदिर के शुभारंभ को उन्होंने सदी की दो बड़ी घटनाएं बताया। समय से कल्कि मंदिर के निर्माण की उन्होंने ईश्वर से कामना की। दिल्ली में मस्जिद में सपा की मीटिंग एवं डिंपल यादव के कपड़ों पर मौलाना की टिप्पणी पर उन्होंने साफ किया कि समाज में बहन बेटी को कुछ भी कहना उचित नहीं है। बहन बेटी के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। डिंपल यादव हमारी बहन बेटी है। वहीं इस मामले पर अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी बात बहन बेटी के सम्मान से जुड़ी होने की वजह कुछ भी कहने इंकार कर दिया।
सपा की मस्जिद में मीटिंग,मीटिंग से उठे विवाद फिर डिंपल यादव पर टिप्पणी एवं अखिलेश यादव की चुप्पी पर डिप्टी सीएम ने महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरि कह कर अप्रत्यक्ष रूप से अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने सम्भल के जिला अस्पताल में भी विकास की बात कही है।
कल्कि धाम में जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यह सच है कि सम्भल में कल्कि भगवान का अवतार होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कल्कि भगवान विष्णु के दसवें अवतार हैं और उनका जन्म सम्भल में ही होगा। कल्कि अवतार के बारे में पौराणिक धार्मिक किताबों में भी लिखा है मैं सौभाग्यशाली हूं कि कल्कि जयंती समारोह में शामिल हुआ उन्होंने कहा कि यह तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया था आज में भी इसमें शामिल हुआ । यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोग कल्कि मंदिर को पहचानेंगे और यह शीघ्र ही बनकर तैयार होगा। इसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम की कड़ी मेहनत है। सब लोगों ने देखा है कि अयोध्या में 500 साल के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ तो वहीं सम्भल में कल्कि मंदिर का निर्माण होगा। समाजवादी की दिल्ली की मस्जिद में हुई मीटिंग के बाद मौलाना द्वारा दिए गए बयान व डिंपल यादव के किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बहन बेटियों की इज्जत करना हमारे धर्म में है जब उनसे कहा कि इस विषय पर अखिलेश यादव नहीं बोल तो उन्होंने भी जवाब नहीं दिया।
Also Read- सीएम युवा योजना बनी आत्मनिर्भरता की सीढ़ी, लाभार्थी युवा बोले- थैंक्यू सीएम सर।
What's Your Reaction?