Basti News: प्रेमिका की खातिर सद्दाम से शिवशंकर बना प्रेमी, 10 सालों के प्यार ने तोडीं मजहब की दीवारें

पुलिस के मुताबिक, नगर बाजार निवासी सद्दाम हुसैन का गांव की ही एक महिला (करीब 30 साल) से करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सिंह ने कहा कि चूंकि दोनों अलग-अलग ध..

Jan 20, 2025 - 23:02
 0  34
Basti News: प्रेमिका की खातिर सद्दाम से शिवशंकर बना प्रेमी, 10 सालों के प्यार ने तोडीं मजहब की दीवारें

By INA News Basti.

उत्तर प्रदेश के बस्ती में अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए एक मुस्लिम युवक (34) ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम सद्दाम से बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। पुलिस ने बताया कि युवक का युवती से पिछले 10 वर्षों से प्रेम संबंध था। मगर मजहब की दीवार बीच में आने के कारण हाल ही में हिंदू लड़की की तरफ से मुस्लिम लड़के पर नगर थाने में लव जिहाद की एफआईआर भी कराई गई थी। इसके बाद बाद हिंदू संगठनों ने दोनों लोगों से बातचीत की। विश्व हिंदू महासंघ के नेताओं ने गंगाजल से मुस्लिम युवक का कुआनो नदी के किनारे शुद्धिकरण कराया और ऐलान किया कि दोनों लोगों को महाकुंभ में स्नान करने भी लेकर जाएंगे।

मुस्लिम से हिंदू बने युवक को नौकरी देने का भी जिम्मा संगठन ने लिया है। पुलिस के मुताबिक, नगर बाजार निवासी सद्दाम हुसैन का गांव की ही एक महिला (करीब 30 साल) से करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सिंह ने कहा कि चूंकि दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए शादी संभव नहीं थी। उन्होंने बताया कि लड़की ने कई बार उस पर शादी के लिए दबाव डाला, लेकिन सद्दाम का परिवार उसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था। इससे परेशान होकर युवती ने तीन दिन पहले बस्ती के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सद्दाम पर दुष्कर्म करने, जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

Also Read: Noida News: GF की मांग किसी और ने भरी तो प्रेमी ने आग लगाकर जान दे दी, हकीकत जान होश उड़े

सद्दाम और युवती ने रविवार रात नगर बाजार के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया है। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर साथ जिंदगी गुजारने की बात कही। दोनों ने पुलिस को बताया कि यह फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है। उन्होंने कहा, 'पिछले 10 वर्षों से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। एसपी के आदेश पर नगर थाने में सद्दाम व उसके परिजनों पर केस दर्ज कर लिया। इसके कुछ ही देर बाद सद्दाम व युवती अन्नू सोनी ने नगर बाजार के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया। यहां सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर जीने-मरने की कसम खाई। थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवती ने तीन दिन पहले सद्दाम व उसके परिजनों पर केस दर्ज कराया था। अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है।सद्दाम उर्फ शिव शंकर ने बताया कि हिंदू धर्म काफी दिनों से अच्छा लगता था, लेकिन मजहब की दीवार के कारण वह खुलकर से अपना नहीं पा रहा थे। जैसे ही उसे मौका मिला तो वह हिंदू संगठन की मदद से इस्लाम को छोड़कर अपनी मर्जी से हिंदू धर्म को अपना लिया है। इसके साथ ही अपनी प्रेमिका सोनी से मंदिर में शादी भी कर ली है। वहीं, अन्नू सोनी ने बताया कि उसके परिवार वाले शादी के लिए तो तैयार थे मगर सद्दाम के परिवार के लोग इस रिश्ते से कभी खुश नहीं थे। इसलिए सद्दाम ने अपने परिवार को छोड़कर पहले धर्म बदला और उसके बाद शादी की। थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘सद्दाम उर्फ शिवशंकर सोनी और अनु सोनी दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से मंदिर में शादी करने के बाद थाने आ गए।

अनु सोनी ने समझौते के आधार पर मामला खत्म करने का बयान दिया है। इसके चलते मामले को खत्म करने के लिए जांच की जा रही है।’’ इस बीच, सद्दाम के परिवार, जिसमें उसकी मां और भाई शामिल हैं, ने कहा कि वह अनु सोनी के साथ उनके घर पर रह रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि सद्दाम का परिवार अनु के साथ उसके रिश्ते से बहुत नाखुश था और पहले ही उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर चुका था। विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि सद्दाम का धर्म परिवर्तन करने से पहले बाकायदा गंगाजल से कुआनो नदी के किनारे शुद्धिकरण कराया गया है। शुद्धिकरण करने के बाद ही उसकी शादी अन्नु सोनी से कराई गई है और शिव शंकर की पूरी मदद संगठन करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow