प्यार में पागल देवर भाभी हुए फरार, फिर ज़हरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी।
रिपोर्ट -दिनेश कुमार प्रजापति
बिजनौर। प्यार में पागल देवर भाभी घर से बिन बताए फरार हो गए थे लेकिन महीने भर में ही समाज के सामने दोनों के पैर लड़खड़ा गए और दोनों ने ज़हरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी को अंजाम दे डाला।
हालांकि पुलिस और परिजनों की लाख कोशिशों के बावजूद दोनों ने तड़प तड़प कर जान दे दी पुलिस के अफसरों ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
कहते है कि इश्क कब किस पर न्योछावर हो जाए कह नही सकते ऐसा ही कुछ हुआ बिजनौर के जोगिरमपूरी में जब दो बच्चो की माँ को अपने ही देवर से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों ने जीने मरने की कसम खा ली।
ज़माने से बचने के लिए दोनों एक महीने पहले घर से बिन बताए रफू चक्कर हो गए। दोनों के परिजन लगातार जहाँ तहाँ तलाश में जुटे थे। आज शाम बिजनौर के नजीबाबाद के पुल के पास दोनों बेहोशी की हालत में पुलिस को मिले थे ।पुलिस ने आनन फानन में पास के ही नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन देवर भाभी ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
वही इस पूरे मामले में पुलिस के अफसरों का साफ तौर से कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों ने जहर का सेवन किया है दोनों एक माह पहले घर से बिन बताए चले गए थे दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है साथ ही पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी जाँच पड़ताल करने में जुट गई है।
What's Your Reaction?