बिजनौर के धामपुर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद।

बिजनौर के धामपुर में नगीना मार्ग स्थित ईदगाह पर शहर पेश इमाम ने शहर भर से जुटे तकरीबन पांच हजार मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की नमाज अदा करवाई। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस दौरान नगर पालिका परिषद धामपुर की ओर से लगे शिविर में चेयरमैन चौधरी रवि कुमार सिंह, नगीना के सांसद चन्द्रशेखर आजाद के अलावा एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सर्वम सिंह, एसडीएम रीतू रानी के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गये शिविरों में नमाजियों को सौफ-मिश्री खिलाकर उनका स्वागत किया गया।
What's Your Reaction?






