औरैया न्यूज़: ट्रिपल मर्डर में देवर - भाभी अरेस्ट, देवर से शादी क़ी चाह में 3 मासूम बच्चों को खा गई डायन माँ।
- औरैया जिले में 3 अबोध बच्चो को पानी डुबोकर मारने वाली माँ प्रियंका पुलिस के सामने बार बार बयान बदलती रही।
- कभी गरीबी तो कभी भूख को उसने ट्रिपल मर्डर क़ी वजह बताया, पूछताछ में खुला राज !
देवर - भाभी हुए अरेस्ट, पति क़ी मौत के बाद प्रियंका अपने देवर आशीष संग रह रही थी, आशीष ने विवाह के लिए शर्त रखी क़ी वह बच्चों को नहीं अपनाएगा। इसके बाद आशीष व प्रियंका ने मिलकर सभी 4 बच्चों क़ी हत्या करने का प्लान बनाया। प्लान के तहत प्रियंका को नदी किनारे जाकर बच्चों क़ी हत्या करनी थी। मगर एक बच्चा निकल भागा। अब पुलिस ने देवर व भाभी को अरेस्ट कर लिया है।
What's Your Reaction?