सम्भल न्यूज़: शादी के पाँच साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा तो उतार दिया मौत के घाट।
उवैस दानिश \ सम्भल। रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सम्भल से सामने आई है। जहां जेठ, देवर और नंद ने मिलकर पांच साल में विवाहिता के बच्चा न होने पर उसे मौत के घाट उतारा है। एसपी ने खुलासा करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार का न्यायालय भेजा है।
पूरा मामला थाना गुन्नौर के ग्राम भोजराजपुर का है जहां विवाहिता माया को जेठ, देवर और नंद ने घर पर मौत के घाट उतार कर घटना को छुपाने के लिए शव को खेत में डालकर अपने ही गाँव के पाँच लोगो पर कत्ल का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
पुलिस विवेचना के दौरान माया के भाई जुगेंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बहन के जेठ, देवर व नंद पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने माया के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर बारीकी से छानबीन कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने छोटे लाल, सुनील, उर्मिला को उनके घर से गिरफ्तार करके हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर खुलासा करते हुए न्यायालय भेजा है।
What's Your Reaction?