संभल न्यूज़: शराब दुकान के सेलमैन का अपहरण करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार।

संभल में कार सवार बदमाशों ने शराब दुकान के सेलमैन का तमंचे की नोंक पर अपहरण कर लिया पुलिस ने घेराबंदी कर अपह्रत को सकुशल छुड़ा लिया है एक बदमाश को गिरफ्तार किया तथा वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है।
सरेशाम अपहरण की घटना गुन्नौर थाना क्षेत्र में स्टेटहाईवे पर गांव जगन्नाथपुर की है। जहां कार सवार बदमाशों ने बाइक रोक कर शराब सेलमैन का तमंचे की नोंक अपहरण कर लिया।
घटना के वक्त सेलमैन शराब दुकानों से कैश वसुलवा कर कैश मैनेजर के साथ बबराला आफिस आ रहा था। वहीं खतरा देख बाइक पर ही सवार कैश मैनेजर ने कैश समेत कोल्डस्टोर में घुस कर जान बचाई। सरेशाम अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन दबिशें देकर पुलिस ने अपह्रत सेलमैन को सकुशल बरामद कर लिया वहीं एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है।
अपहरण में प्रयुक्त कार पुलिस ने बरामद कर ली है इस मामले में पुलिस ने पांच आऱोपियों के खिलाफ मारपीट और अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है बाकी अपहर्ताओं की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। अपहरण की प्रष्ठभूमि में शराब की दुकान पर शराब खरीदने को लेकर करीब एक महीने पहले हुई मारपीट बताई जा रही है।
What's Your Reaction?






