सम्भल न्यूज़: सब्ज़ियों के बढ़े दाम से बिगड़ा रसोई का बजट।
उवैस दानिश \ सम्भल। पिछले कुछ समय से आम आदमी पर लगातार गर्मी की मार पड़ रही है। सब्ज़ियों की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की थाली से सब्ज़ियों को गायब कर दिया। सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। सब्जियों के बढ़ते दामों ने आम आदमी के घर के बजट को हिलाकर रख दिया है और रसोई से रोजमर्रा की सब्जियां भी गायब हो गई है।
हमने सब्जी मंडी में जाकर सब्जियों के दामों का जायजा लिया। इस बीच हमने देखा कि खुदरा मंडी में टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों की कीमतें भी तेजी से बढ़ी हैं। गर्मी के चलते पानी न मिलने से सब्ज़ियों के दाम आसमान पर पहुँच गए है सब्जियों की आवक में कमी आई है।
इस कारण बाजार में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। सब्जियों के आसमान छूते दामों को लेकर लोग परेशान हैं। आलू, प्याज के अलावा तमाम सब्जियां अब लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं। दाम दोगुने हो गए हैं, जिससे लोगों की जेब पर खासा प्रभाव पड़ा है। बढ़ती महंगाई को लेकर सम्भल सब्जी मंडी के दुकानदार फूलवती व धर्मपाल ने बताया कि गर्मी के चलते पीछे से सब्जियों की आवक कम हो रही है जिससे आलू, प्याज समेत तमाम सब्जियों के दाम काफी ज़्यादा हो गए हैं।
दुकानदार ने बताया कि जो सब्जी पहले 10 रुपए में मिलती थी, अब उसकी कीमत 30 रुपए हो गई है। वहीं एक अन्य दुकानदार ने कहा कि गर्मी की मार के चलते सब्जियों की कीमतों पर प्रभाव पड़ा है। लोग अब बाजारों में कम आ रहे हैं। तमाम सब्जियां महंगी हो चुकी हैं जिसके चलते महंगाई का असर आम लोगो की जेब और रसोई पर पड़ने लगा है इसलिए अब वह जरूरत की सब्जी ही खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं।
What's Your Reaction?









