Crime News: छात्रों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, छात्र शाहबाज की हुई मौत।
एक चाय की दुकान के पास छात्रों के बीच घातक झड़प हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने आपस में झगड़ रहे ....

केरल (Kerala) के एक ट्यूशन सेंटर पर छात्रों के बीच अचानक से लड़ाई झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा की खूनी संघर्ष पर उतर आया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और एक शख्स की मारपीट के बाद मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोग काफ़ी सदमे में है।
- विदाई समारोह के द्वारा हुई मारपीट
कोझिकोड के थामरसेरी में बने कोचिंग सेंटर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था तभी अचानक से कुछ छात्रों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा कि मामला खूनी संघर्ष पर उतर आया। मारपीट के द्वारा शाहबाज नाम के छात्र को गंभीर चोट आए इसके बाद उसको तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर बताया गया कि मामला बीते रविवार का है। बताया गया कि गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे थामरसेरी-वेझुपुर रोड पर एक चाय की दुकान के पास छात्रों के बीच घातक झड़प हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने आपस में झगड़ रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए बीच-बचाव किया। लेकिन फिर से मामला रविवार को काफी बड़ा और यह झगड़ा ने शाहबाज नाम के छात्र की जान ले ली।
Also Read- Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की कनपटी पर रखी बंदूक लूट ली बाइक।
- घटना को लेकर पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झगड़े के दौरान मोहम्मद शाहाबाद की मारपीट की गई जिससे उसके सिर में कई गंभीर चोटें आई। उसे अस्पताल में ले जाएंगे जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 10वीं कक्षा के 5 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करके शुक्रवार 28 फरवरी को उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया गया कि इस घटना को डंडों से अंजाम दिया गया था। वही इस मामले में बताया गया कि शाहबाज ट्यूशन सेंटर का छात्र नहीं था। शाहबाज एमजे हायर सेकेंडरी स्कूल का SSLC छात्र था और आरोपी थामरसेरी GVHSS के SSLC छात्र थे। फिलहाल में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही।
What's Your Reaction?






