Bihar News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, 6 की हुई मौत।
महाकुंभ (Mahakumbh) से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि...
महाकुंभ (Mahakumbh) से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि सभी लोग पटना (Patna) के लिए जा रहे थे।
- कार चालक ने ट्रक में मारी टक्कर
बिहार (Bihar) के आरा में लोगों में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब अचानक से एक कार ट्रक से जा टकराई। बताया गया कि सभी लोग महाकुंभ (Mahakumbh) से वापस पटना के लिए जा रहे थे। जैसे ही कार आरा-मोहनिया एनएच पर दुल्हीनगंज बाजार के पास पहुंची तभी कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे। जहां घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर बुरी तरीके से फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार की अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
- घटना में इन लोगों की हुई मौत
इस घटना को लेकर बताया गया कि एक परिवार पटना से कार में सवार होकर महाकुंभ (Mahakumbh) के लिए गुरुवार को निकाला था। परिवार के लोगों ने उसी दिन स्नान किया और उसके बाद पटना के लिए वापस निकल पड़े। आरा-मोहनिया एनएच पर दुल्हीनगंज बाजार के पास पहुंची और दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में संजय कुमार (60-62 साल), लाल बाबू सिंह (25 साल के आसपास), करुणा देवी (55-58 साल) और प्रियम कुमारी (20 साल के आसपास) है। वहीं कुम्हरार की आशा किरण और जूही रानी की भी मौत हुई है। वहीं बताया गया की दूसरी गाड़ी में परिवार के अन्य लोग भी सवार थे जो इस दुर्घटना के बाद पीछे ही रुक गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
What's Your Reaction?