Viral News: सपनों का घर बनवाते समय रहे सावधान, अगर किया ऐसा टूट जाएंगे सपना।
मकान के निर्माण (Construction) के दौरान छत की ढलाई हो रही है। छत ढालने के लिए मशीनों और मजदूरों को काम पर लगाया गया है। सिमेंट और गिट्टी ....

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक़्त एक वायरल खूब रहा है। इसमें कुछ लोग मकान का लेंटर डालते हुए दिखाई देते हैं लेकिन तभी अचानक से कुछ ऐसा होता है कि लेंटर भर-भराकर नीचे गिर जाता है। जिस मकान बनवाने वाले का सपना चकनाचूर हो जाता है।
- जरा सी लापरवाही में बिगड़ गया काम
अक्सर मकान बनाने से पहले कई बातों को ध्यान में रखा जाता है। सबसे पहले मकान बनाने के लिए जमीन को ठोस किया जाता है जिससे नीचे की जमीन नीचे की जमीन न धंसके और मकान की बिल्डिंग को किसी भी तरीके का नुकसान ना हो। वहीं दूसरी चीज मकान बनाने के लिए अच्छे सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल किया जाता है। तीसरी बात जब दीवारें खड़ी हो जाती हैं फिर मकान का लेंटर डालने की तैयारी की जाती है। ऐसे में शटरिंग लगाई जाती है। इससे ऊपर लेंटर डाला जा सके।
कभी-कभी शटरिंग सही से नहीं लगती है जिसकी वजह से लेंटर नीचे गिर जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें देखा गया है कि मकान के निर्माण के दौरान छत की ढलाई हो रही है। छत ढालने के लिए मशीनों और मजदूरों को काम पर लगाया गया है। सिमेंट और गिट्टी के मिश्रण का घोल छत पर डाला जा रहा है। अचानक से छत की ढलाई को सपोर्ट करने वाली शटरिंग टूट जाती है और पूरी छत भरभरा कर नीचे गिर जाती है। गनीमत यह रहती है कि मजदूर सही समय पर शटरिंग के ऊपर लगे सरिये को अच्छे से पकड़ लेते हैं जिससे वह नीचे गिरने से बच जाते हैं।
Also Read- Viral News: दारू पीकर शख्स बन गया रंगबाज, सड़क पर की अजीबो-गरीब हरकत, देखें विडियो।
- वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @5x_rohit_ के नाम से इंस्टाग्राम की आईडी पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अभी तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं। जबकि कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है। दूसरे ने लिखा घर बनवाने वाले का तो बहुत नुकसान हो गया। तीसरे ने लिखा इसमें कोई हंसने वाली बात नहीं है। यहां किसी का लाखों का नुकसान हो गया। चौथे ने लिखा शटरिंग लगाने वाला अच्छा नहीं था।
View this post on Instagram
What's Your Reaction?






