Sambhal News: डीएम की बड़ी पहल- समस्या का अन्तिम पड़ाव ओर मजबूत।
नई व्यवस्था से डीएम ने सौ फीसदी समाधान का दावा किया है....
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में डीएम ने बड़ी पहल की है अपने आफिस में फरियाद को आने वाले फरियादियों की मदद को डीएम ने आनलाइन जनसुनवाई शुरु की है नई व्यवस्था से डीएम ने सौ फीसदी समाधान का दावा किया है।
डीएम ने अपने आफिस में आने वाले फरियादियों को आज से आनलाइन जनसुनवाई की व्यवस्था की है। नई व्यवस्था के तहत फरियादी फोटो प्रार्थनापत्र पत्र पर लगेगा तथा प्रार्थनापत्र की नंबरिंग होगी। प्रार्थनापत्र की आनलाइन स्ट्रीमिंग होगी जिससे की गई कार्यवाही और अंतिम परिणाम को एक क्लिक से देखा सकता है।
Also Read- Ratan Tata News: भारत 'रतन' के निधन पर पूरे देश में शोक, जानिए किसने क्या कहा...
नई व्यवस्था से डीएम ने सौ फीसदी समाधान का दावा किया है। आपको बता दें कि बीते दिनों एसपी ने ...अपने आफिस में भरोसे की पर्ची नाम से आनलाइन जनसुनवाई शुरु की थी अब डीएम ने भी आनलाइन जनसुनवाई को शुरू किया है।
What's Your Reaction?