सम्भल में जीएसटी टीम का छापा।

उवैस दानिश / सम्भल में जीएसटी की टीम ने एक तंबाकू फैक्ट्री एवं उससे जुड़े स्थानों गोदाम तथा ट्रांसपोर्ट कंपनी पर बड़ी रेड डाली है बारह घंटे से ज्यादा रेड चली है।
चंदौसी में फैक्ट्री, फैक्ट्री के गोदाम एवं ट्रांस्पोर्ट पर इस दौरान छापेमारी हुई है जहां टैक्सचोरी की आशंकाओं के मद्देनजर जीएसटी अधिकारियों ने मौजूद माल और दस्तावेज खंगाले हैं करीब बारह घंटे तक रेड चली है। जीएसटी की रेड के चलते इलाके में हड़कंप मचा रहा जीएसटी महकमे की टीम मेरठ की बताई जा रही है अलबत्ता इस दौरान जीएसटी अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए रहे।
What's Your Reaction?






