सम्भल न्यूज़: पुलिस ने रोकी कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा, एफआईआर और गिरफ्तारी की चेतावनी के बाद बैक फुट पर आए कांग्रेसी।
उवैस दानिश \ सम्भल में कांग्रेसियों और पुलिस की भिड़ंत हुई है कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा बिना परमिशन के निकालने पर कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका है कांग्रेसियों ने पुलिस पर दुर्भावना का आरोप लगाया है एफआईआर और गिरफ्तारी की चेतावनी के बाद कांग्रेसी वापस लौटे हैं।
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय चौराहे का है जहां आज कांग्रेसियों द्वारा धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ किया गया था। जब कांग्रेसी चौधरी सराय चौराहे पर पहुंचे तो पुलिस द्वारा यात्रा की परमिशन न होने पर रोक दिया गया साथ ही ट्रैफिक प्रभावित होने का आरोप लगाया गया साथ ही कांग्रेसियों पर एफआईआर और गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई।
कांग्रेसियों द्वारा उत्तर प्रदेश में कहीं भी परमिशन न होने का हवाला दिया गया और यात्रा निकालने पर अड़े रहे जिस कारण पुलिस और कांग्रेसियों में तीखी बहस हुई कोतवाली प्रभारी ने मौके पर आकर परमिशन न होने पर धन्यवाद यात्रा को न निकलने की चेतावनी दी, जिस कारण कांग्रेसी बैक फुट पर आए और सभी वापस लौट गए। इस दौरान कांग्रेस ए लगातार पुलिस पर गंभीर लगाते रहे।
What's Your Reaction?