शाहजहांपुर: महापौर व पार्षद ने पौधरोपण किया।
फै़याज़ सागरी\शाहजहांपुर। पर्यावरण को सरंक्षित करने तथा वातावरण को शुद्ध रखने के उद्देश्य से पार्षद विपिन सिंह यादव ने मिशन फील्ड में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में महापौर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, पार्षद विपिन सिंह यादव, लालू पुजारी व क्षेत्र वासियों द्वारा बरगद, नीम, आंवला के पौधों को मय ट्री गार्ड के रोपित किया गया।
इस अवसर पर महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा पर्यावरण को सरंक्षित करने की क्षेत्रीय पार्षद व क्षेत्र वासियों की प्रंशसा की तथा पौधों की उचित देखभाल के लिए अनुरोध किया। साथ ही महानगर को शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति हो सके, इस हेतु महानगर वासियों से कम से कम एक पौधा लगाए जाने व उसकी विशेष देखभाल किये जाने की अपील भी की गई। इस अवसर पर सहायक अभियंता जलकल प्रेमचन्द्र आर्य, अवर अभियंता जलकल सूरज प्रजापति, उद्यान लिपिक अमरदीप एवं क्षेत्र की सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?