Political News: पप्पू यादव बोले- सत्ता में आए शराब बनाने वालों को होगी उम्र क़ैद, अधिकारी होंगे सस्पेंड ।
बिहार में पूरी तरीके से शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन उसके बावजूद अवैध तरीके से शराब बनाने का धंधा कम होता ....
बिहार में अवैध शराब को लेकर पप्पू यादव अपनी एक बयान दिया। उनके द्वारा कहा गया है कि जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो उनकी सरकार अवैध शराब बनाने वालों को उम्र कैद की सजा देने का काम करवाएगी तो वहीं अधिकारियों को सस्पेंड होना पड़ेगा।
-
अवैध शराब पर नहीं लग रही रोक
बिहार में पूरी तरीके से शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन उसके बावजूद अवैध तरीके से शराब बनाने का धंधा कम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान तक गवाना पड़ रही है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार अवैध शराब पर रोक लगाने में नाकाम होती हुई दिखाई दे रही है। अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं हो रही जिसकी वजह से प्रदेश भर में तेजी के साथ यह धंधा फैला हुआ दिखाई दे रहा है।
आगे कहा जब सरकार समय-समय पर नीति बदलती है, तो फिर अवैध शराब के मामले में कोई कानून क्यों नहीं बनाती? अगर मैं कभी सत्ता में आया तो सबसे पहला काम जो मैं करूंगा, वह यह कि अवैध शराब बनाने और बेचने वाले को आजीवन कारावास की सजा दूंगा और उस क्षेत्र के सभी अधिकारियों को बर्खास्त कर दूंगा। जिससे प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की अवैध शराब पीने से मौत ना हो।
-
अवैध शराब पीने से बिहार में 35 की मौत
प्रदेश में अवैध शराब पीने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 से अधिक लोग जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे हैं। वहीं सारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया, सिवान जिले की मगहर तथा औरिया पंचायतों में संदिग्ध अवैध शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर इलाके में भी सात लोगों की संदिग्ध अवैध शराब पीने से मौत हो गई है। अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। हमारी पुलिस के द्वारा अवैध शराब का धंधा करने बाले कारोबारी की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?