Bihar News: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पीएम मोदी (PM Modi) की बिहार दौरे से पहले पूछे 15 सवाल, जानिए क्या पूछा...
पीएम मोदी (PM Modi) के बिहार दौरे से पहले राजद के नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ...
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले उनसे 15 सवाल पूछे हैं। कहा कि 11 साल से आप प्रधानमंत्री हैं और आपके 20 साल से यहां मुख्यमंत्री हैं। आपने बिहार वालों को अब तक क्या दिया है।
- बिहारियों की प्रधानमंत्री को होने लगी चिंता
पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले राजद के नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ महीनो से देखा जा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को बिहार के लोगों की बहुत चिंता होने लगी है। आप 11 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं और आपकी ही गठबंधन की पार्टी से नीतीश कुमार यहां 20 साल से मुख्यमंत्री हैं। गजब की बात यह है कि आप लोगों को अभी तक बिहारी की चिंता नहीं हुई है अब होने लगी है। क्योंकि आप सभी को पता है कि बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होना है तो प्रधानमंत्री भी सोच रहे हैं कि कुछ दिन बिहारियों को कुछ और दिन याद कर लिया जाए।
Also Read- PM Kisan News: बिहार से पीएम मोदी एक क्लिक में 10 करोड़ किसानों के खाते में भेजेंगे राशि।
तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने सरकार से पूछे 15 सवाल
- प्रधानमंत्री बताएं वे बेरोजगारों को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब देना शुरू करेंगे?
- प्रधानमंत्री बताएं कि वो महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे?
- प्रधानमंत्री बताएं कि वो देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे?
- देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से होता है. आपने बिहार से पलायन रोकने के लिए क्या किया?
- बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ?
- 2014 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करवा उसकी चीनी से चाय पीने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएं कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पिएंगे?
- प्रधानमंत्री बताएं कि वो मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुज़फ़्फ़रपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब शुरू कराएंगे?
- प्रधानमंत्री बताएं कि वो कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे?
- बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है?
- बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?
- प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है?
- केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया?
- प्रदेश में एनडीए के 20 वर्षों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में बिहार अव्वल क्यों है?
- प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन अब 2025 आ गया किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के कारण उनकी आय कम जरूर हो गई है. इसका दोषी कौन?
- बिहार के किसानों की समस्याएं, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है. बिहार में खेतिहर मजदूर और बटाईदार अधिक हैं. उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया?
What's Your Reaction?