Political News: पप्पू यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले कर दिया बड़ा ऐलान, मच गई सियासी हलचल।
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार(Bihar) के भागलपुर में एक क्लिक से 10000 करोड़ किसानों के खाते ....
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार का दौरा कर रहे हैं तो उससे पहले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने बड़ा ऐलान कर दिया है उन्होंने कहा कि आज पूरी तरीके से कटिहार-पूर्णिया बंद रहेगा।
- पीएम मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के खाते में भेजेंगे राशि
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में एक क्लिक से 10000 करोड़ किसानों के खाते में रुपए भेजने का काम करेंगे। लेकिन उनके भागलपुर पहुंचने से पहले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा कि सांसद ने सोमवार को एक्स (X) पर एक पोस्ट के जरिए सीमांचल और कोसी क्षेत्र की उपेक्षा और उनके हक की हकमारी पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कटिहार और पूर्णिया में बंद का जिक्र करते हुए यह कहा कि मखाना बोर्ड पर हो रही "गंदी राजनीति" को वे सहन नहीं करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा "Look East" का नारा दिए जाने के बावजूद, सीमांचल-कोसी क्षेत्र की अनदेखी पर विरोध जताया और चेतावनी दी कि अगर यह उपेक्षा जारी रही, तो लोग जनयुद्ध छेड़ देंगे और सड़कों पर उतरकर इंकलाब लाएंगे।
- किसानों का इंतजार आज होगा खत्म
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के लंबे समय के इंतजार को खत्म करने का आज काम करेंगे। किसानों के खाते में एक क्लिक में 19वीं किस्त के ₹2000 ट्रांसफर होंगे। पीएम मोदी भागलपुर से किसानों के खाते में रुपए भेजने का काम करेंगे। उनके यहां पहुंचने से पहले सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। जगह-जगह पर पुलिस फोर्स मौजूद रहेगा तो वही आसमान से ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। बताते चले कि इसी साल विधानसभा के बिहार में चुनाव होना है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ना चाहती है। जिससे उसको फायदा हो सके।
सीमांचल कोसी की हकमारी के ख़िलाफ
आज कटिहार पूर्णिया बंद है
मखाना बोर्ड पर गंदी राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे
पीएम Look East का नारा देंगे और देश में पूर्वोत्तर का द्वार सबसे पिछड़ा क्षेत्र सीमांचल कोसी की उपेक्षा करेंगे तो हम जनयुद्ध छेड़ देंगे
जनता सड़कों पर उतर इंक़लाब लाएगी — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) February 24, 2025
What's Your Reaction?