सम्भल में देर रात लगी भीषण आग।
उवैस दानिश \ सम्भल में देर रात भीषण आग लगी हे बांस के पेड़ों से लगी आग आम के बाग तक पहुंच गई दमकल ने आग को बुझाया है अग्निकांड का वीडिओ वायरल हो रहा है।
वायरल वीडिओ नखासा थाना के दीपासराय इलाके का बताया जा रहा है जहां खड़े बांस के पेड़ों में किसी तरह आग लग गई। रात होने की वजह से किसी ने देखा नहीं और आग बराबर स्थित आम के बाग तक पहुंच गई बाग में आम के पेड़ जलने लगे। आग की ऊंची उठती लपटें देख मौहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे दमकल को आग की सूचना दी जिसके बाद दमकल ने आग को बुझाया है।
What's Your Reaction?