सम्भल न्यूज़: शाह अली मुत्तकी मियां के उर्स का शुभारम्भ पेश हुई मौलाये कायनात की नज़्र।

Jun 13, 2024 - 17:20
 0  19
सम्भल न्यूज़: शाह अली मुत्तकी मियां के उर्स का शुभारम्भ पेश हुई मौलाये कायनात की नज़्र।

उवैस दानिश \ सम्भल। हज़रत शाह अली मुत्तकी मियां रहमतुल्ला अलेह का सालाना उर्स मुबारक अपनी परम्परागत रस्मों के साथ शुरू हो गया।

नगर से सटे मण्डी किशन दास सराय अली सराय स्थित हज़रत शाह अली मुत्तकी मियां इसराईली चिश्ती कादरी रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स मुबारक बुधवार  जून से शुरू हो गया। यह उर्स 5 जून तक मनाया जायेगा। उस के प्रथम दिन बाद नमाज़े जोहर कुरआन ख्वानी, बाद नमाज़ अस्र नज़र मौलाये कायनात हज़रत अली, लंगर बाद नमाज़े इशा, व मिलाद शरीफ ज़िक्रे सलल्लाहू अलेहि वसल्लम, मजलिस ज़िक्र शौहदाये कर्बला तथा बाद मुशायरे व नात मनकबत की महफिल सजाई गई।

उर्स कमेटी के ज़िम्मेदारों ने बताया की 13 जून को असलम मुकर्रम कव्वाल सहारनपुर, 14 जून को जावेद हुसैन कव्वाल रामपुर, 15 जून को गुलाम वारिस कव्वाल देवा शरीफ तथा जमील कव्वाल सम्भल अपने कलाम पेश करेंगे। इस मौके पर मनाज़िर हुसैन वारसी, उमर तुर्की, महफूज तुर्की, फहीम वारसी, सैफ अली वारसी, मरगूब अशरफी, बबलू मेंमबर, अनस तुर्की, एहतेशाम अशरफी, शफ़ीक़ वारसी, मोहसिन अली वारसी, अज़ीम सैफी, बाबू मंसूरी, फ़िरोज़ अशरफी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।