Husband-Wife Suicide Case: पत्नी ने ट्रेन से कटकर दी जान, शव देख पति ने भी फांसी लगाकर जान दी
चांद का दीदार करने के लिए पत्नी अपने पति का इंतजार कर रही थी। पति देरी से घर पहुंचा तो पत्नी गुस्से में आ गई। वह घर से बाहर निकल गई और पति के सामने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
Jaipur Double Suicide Case.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक शख्स ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। इससे कुछ देर पहले उसकी पत्नी ट्रेन से कट गई थी। करवा चौथ पर मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। चांद का दीदार करने के लिए पत्नी अपने पति का इंतजार कर रही थी। पति देरी से घर पहुंचा तो पत्नी गुस्से में आ गई। वह घर से बाहर निकल गई और पति के सामने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पत्नी के क्षत-विक्षत शव को देख पति खुद पर काबू नहीं रख सका। घर लौटा और अपने भाई को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा। जिसके बाद पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना शहर के हरमाड़ा थाना इलाके के गांव नांगल सिरस में हुई है। रविवार रात को 38 साल का घनश्याम बुनकर देरी से घर लौटा था। ड्यूटी से लेट आने पर 35 साल की पत्नी मोनिका नाराज हो गई। घर आते ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
जिसके बाद मोनिका गुस्से में घर से बाहर निकल गई। पति पीछे-पीछे उसको मनाने के लिए दौड़ा। तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गई और महिला एकदम उसके आगे कूद गई। मोनिका के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इसके बाद घनश्याम घर आ गया। घनश्याम ने अपने भाई को मैसेज किया कि भाई सॉरी! मेरी पत्नी ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया है। गणपत जी और घनश्याम कंडेल से आप बात कर लेना। वे लोग आपकी हेल्प कर देंगे। जब तक बड़े भाई ने यह मैसेज देखा, छोटा भाई जान दे चुका था। राजस्थान पुलिस के अनुसार घनश्याम एक मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता था। हरमाड़ा थाना अधिकारी उदयभान यादव ने बताया कि घनश्याम और मोनिका की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया है। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। विवाद के बाद रविवार रात को मोनिका जयराम ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट गई। घटना लगभग साढ़े 12 बजे की है। वहीं, घनश्याम ने रात को दो बजे जान दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। मृतक घनश्याम बुनकर नेटवर्क मार्केटिंग का काम करता था, जो अपनी पत्नी मोना, 13 साल के बेटे आयुष और 8 साल की बेटी निक्की के साथ रहता था। पत्नी की मौत से दुखी होने के बाद घर आकर उसने भी खुदकुशी कर ली। हालांकि, आत्महत्या करने से पहले उसने अपने भाई को वॉट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसमें घनश्याम ने लिखा कि भाई मैं हार गया। साथ ही उसने दो अन्य व्यक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि वह आपकी मदद करेंगे और आप मेरी आईडी पर काम कर लेना। इस दौरान घनश्याम ने अपने भाई को पत्नी की खुदकुशी की भी जानकारी दी।
What's Your Reaction?









