Sambhal News: रामलीला मंच पर फुहड़ डांस का वीडियो वायरल, दम पे दम मारे जा....
रामलीला के धार्मिक मंच पर बारबालाओं के फूहड़ डांस का वायरल वीडिओ बहजोई कस्बे की पुराना बाजार...
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में इन दिनों जगह जगह रामलीलाओं के मंचन से भक्तिभाव का माहौल है मगर रामलीला के मंच पर आयोजक फूहड़ डांस कराने से भी बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे ही एक मामले में रामलीला के धार्मिक मंच पर फूहड़ डांस के वीडिओ वायरल हो रहे हैं।
रामलीला के धार्मिक मंच पर बारबालाओं के फूहड़ डांस का वायरल वीडिओ बहजोई कस्बे की पुराना बाजार की रामलीला का है। जहां बारबालाओं को फिल्मी गानों पर फूहड़ डांस करते देखा जा सकता है। रामलीला के मंच पर भगवान राम की लीला के बहाने फूहड़ डांस परोसा जा रहा है। रामलीलाओं के मंचन से भक्तिभाव का माहौल है मगर रामलीला के मंच पर आयोजक फूहड़ डांस कराने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
वायरल वीडिओ
What's Your Reaction?