Viral News: गन्ना काटने के लिए कुल्हाड़ी का किया गया इस्तेमाल, जरा सी चूक में कट सकती थी उंगली।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि एक लकड़ी पर गन्ना रखा हुआ है। उसी गन्ने पर ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें गाना काटने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। वही गन्ना काटते वक्त उंगली से बताया जाता है कि कितना काटना है। लेकिन जरा सी चूक में हाथ से उंगली भी अलग हो सकती है।
- गन्ना काटने के लिए जोखिम में डाली उंगली
इंटरनेट की दुनिया में अपने रोजाना तरह-तरह के वीडियो देखे होंगे। कुछ वीडियो तो लोगों को हंसाने के लिए बनाए जाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों को हैरान और परेशान कर देते हैं साथ ही साथ सोने पर मजबूर भी कर देते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा करने की किया जरूरत थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि एक लकड़ी पर गन्ना रखा हुआ है। उसी गन्ने पर एक जगह एक शख्स ने अपनी उंगली को रखा हुआ है। दूसरे शख्स के हाथ में कुल्हाड़ी है और वो उस कुल्हाड़ी से उस गन्ने को काटने के लिए तैयार है। कुछ ही देर में कुल्हाड़ी से गन्ने पर ठीक उसी जगह मारता है जहां दूसरे शख्स की उंगली खत्म होती है। इसके बाद दोनों अपना काम बदल लेते हैं और फिर से एक बार वहीं बेवकूफी करते हैं। अब आप सोच सकते हैं कि जरा सी भी कुल्हाड़ी इधर-उधर होती सीधे लड़के की उंगली हाथ से अलग हो जाती।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @floki310 नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'दोस्ती अमर हो जाती है अगर भरोसा कायम रहे।' वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। तो वही का यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लाइक भी किए हैं। जबकि कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा दोस्ती अमर हो जाती है अगर भरोसा कायम रहे और उंगली भी अलग हो जाती अगर थोड़ा सा आगे रहे। दूसरे यूजर ने लिखा इतना भरोसा तो खुद पर भी नहीं रहता। तीसरे यूजर ने लिखा दोस्ती एक तरफ रखकर देखो कि ये कितनी मूर्खता है। चौथे यूजर ने लिखा ऐसी दोस्ती भी नहीं चाहिए, थोड़ी चूक हुई तो हाथ जाएगा। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स इमोजी लगाकर वीडियो पर लाइक करने से भी बाज नहीं आ रहे।
दोस्ती अमर हो जाती है,
————
अगर भरोसा क़ायम रहे !! pic.twitter.com/jhFCoaBH1K — षडयंत्र (@floki310) December 19, 2024
What's Your Reaction?