Viral News: सुपरमैन स्टाइल में चालक ने चलाया ई-रिक्शा, देखने वाले रह गए दंग।
ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दोनों को वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक चालक ई-रिक्शा ऐसे स्टाइल में चला रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान और परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है।
- आपने नहीं देखा होगा ई-रिक्शा चलाने का ये अंदाज
अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग बाहर चलते समय स्टंट दिखाते हैं। कुछ लोग तो ऐसा इसलिए करते हैं क्यों नहीं सोशल मीडिया पर छाना होता है। तो कुछ लोग मजबूरी में वाहन चलाते समय ऐसा करते हैं कि लोग फिर उनको खरी खोटी सुनाने लगते हैं। ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दोनों को वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि एक ई-रिक्शा लोडर पर प्लाईवुड रखने के बाद चालक के बैठने की जगह ही नहीं बची। मतलब प्लाईवुड ने उसकी सीट की जगह भी कवर कर ली। इसके बाद वो प्लाईवुड पर लेट गया और वैसे ही रिक्शा को चलाने लगा जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल भी मचा रहा है।
Also Read- Hardoi News: शीतलहर/ठंड से बचाव- क्या करें ,क्या न करें, एडवाइजरी जारी।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @WhyyArya के नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'इंडिया में उड़ता हुआ स्पाइडरमैन मिला, असली हैवी ड्राइवर।' इस वीडियो के वायरल होते ही 2 लाख से ज्यादा लोग इसको अभी तक देख चुके हैं। तो वही 1000 से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर लाइक किये है। तो वहीं कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा ये ब्रेक कैसे लगाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- बस उड़ना ही भूल गया। तीसरे यूजर ने लिखा यही देखना रह गया था। चौथे यूजर ने लिखा कुछ ज्यादा ही थ्रिलिंग है। पांचवे ने लिखा इंडिया में लोग सच में अलग हैं। वहीं बाकी के यूजर्स इमोजी लगाकर मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे।
Found flying Superman in India , the real heavy driver pic.twitter.com/i2gKyzZBfW — Arya (@WhyyArya) December 14, 2024
What's Your Reaction?









