Ballia News: सीएम योगी के 'बंटोगे तो काटोगे' बयान पर सपा सांसद का पलटवार, बोले-' बटेंगे तो कटेंगे' से भारत बंटेगा
सपा सांसद ने कहा ' बटोगे तो कटोगे , उनका नारा सिर्फ यह है कि एक तरफ हिन्दू और मुसलमान। वे सिर्फ इसी नारे पर चलना चाहते हैं। इस नारे को भी मान लेता हूं तो भी भारत बंटेगा। अगर आप बटेंगे तो कटेंगे। अगर उनका नारा सही है तो ये भी नारा सही है अगर बटोगे तो कटोगे तो देश बंटेगा।
पहले से ही प्लानिंग है कि देश का एक और बंटवारा हो इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकता-
Ballia News INA.
ख़बर यू पी के बलिया से है। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर बटेंगे तो कटेंगे पर सियासत जारी, बलिया लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने बड़ा दिया है। बटेंगे तो कटेंगे नारा को लेकर जमकर निशाना साधा है। सपा सांसद ने आरोप लगाया है कि पहले से ही प्लानिंग है कि देश का एक और बंटवारा हो। सपा सांसद ने कहा ' बटोगे तो कटोगे , उनका नारा सिर्फ यह है कि एक तरफ हिन्दू और मुसलमान। वे सिर्फ इसी नारे पर चलना चाहते हैं। इस नारे को भी मान लेता हूं तो भी भारत बंटेगा। अगर आप बटेंगे तो कटेंगे। अगर उनका नारा सही है तो ये भी नारा सही है अगर बटोगे तो कटोगे तो देश बंटेगा। इसको भी दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। पहले से ही प्लानिंग है कि देश का एक और बंटवारा हो। बटोगे तो कटोगे , संविधान नहीं कहता है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह शब्द नहीं आया है। ' उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि बांटने और काटने की बात करने वाले स्वयं समाप्त हो जाएंगे। यह हिंदुस्तान का ढांचा और स्वरूप है।
बलिया के सपा सांसद पांडेय ने बलिया में बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय समारोह में आमंत्रित न करने को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और जिला प्रशासन की निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन ने मनमानी की पराकाष्ठा पार कर दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विपक्षी दलों के साथ ही सत्तारूढ़ दल और सहयोगी दल के विधायकों को भी आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने पत्रकारों को इंगित करते हुए कहा कि आप महसूस कराइए कि बलिया का प्रशासन अपने सासंद को भूल गया है। सपा सांसद ने अगले कदम को लेकर पूछे जाने पर कहा कि हमको यह सरकार और कलेक्टर रोक नहीं पायेगा। मै मीटिंग में भी कह चुका हूं कि सौ मुकदमा भी कर दोगे तो सनातन पांडेय डरने वाले नहीं हैं। सिर्फ सनातन पांडेय
का अपमान नहीं किया है , बल्कि बीस लाख मतदाताओं का अपमान किया है।
Also Read: मस्जिद, मदरसे और कब्रिस्तान पर खतरा’: मौलाना सैफुल्लाह रहमानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने कहा हम भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं संविधान को बचाना चाहते हैं लेकिन जब लोकतंत्र की बात आती है तो उसमें बटने और बांटने का बात नही आता है। इनको वोट की राजनीति बाट कर ही करना है। बहराईच में दंगा को लेकर कहा बाटोगे तो काटोगे यह वही शब्द है। जो वह कहना चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं है। इस लोकतंत्र में अगर सरकार है तो उसे सरकार को अपने दायरे में रहकर ही कार्य करना चाहिए। उसके लिए न्यायपालिका बनाई गई है। यहां भारत की संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है। कटोगे तो बाटोगे उनका नारा सिर्फ यही है कि एक तरफ हिन्दू और मुसलमान वो इसी नारे पर चलना चाहते हैं। मैं इस नारे को मान लेते है तो भी भारत बटेगा। अगर नारा सही है तो बटोगे तो कटोगे तो देश भी बटेगा। इसको भी दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकता है। यह पहले से ही प्लांनिग है। इस देश का एक और बटवारा हो।
Byte- सनातन पाण्डेय, सांसद बलिया लोकसभा
What's Your Reaction?