Hardoi News: एसपी ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
एसपी नीरज कुमार जादौन ने रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में यातायात माह नवंबर का शुभारंभ किया तथा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी ने स्चूली बच्चों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए।
Hardoi News INA.
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के तहत एसपी नीरज कुमार जादौन ने यातायात नियमों की जानकारी दी। कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। इस बीच यातायात नियमों का पालन करने को शपथ भी दिलाई गयी।
इससे पहले एसपी नीरज कुमार जादौन ने रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में यातायात माह नवंबर का शुभारंभ किया तथा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी ने स्चूली बच्चों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए।
बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। यातायात के नियमों का पालन करके लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है।
सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?