जिलाधिकारी के निर्देश: अवैध मदिरा पर अंकुश के लिए 15 से 24 जुलाई तक विशेष प्रवर्तन अभियान।
Hardoi News: जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुनय झा ने जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी और अवैध अल्कोहल व शीरा के ...
Hardoi News: जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुनय झा ने जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी और अवैध अल्कोहल व शीरा के परिवहन पर रोक लगाने के लिए 15 से 24 जुलाई 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आबकारी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। टीम-1 में उप जिलाधिकारी सदर/तहसीलदार सदर, आबकारी निरीक्षक सदर व स्टाफ, और पुलिस से क्षेत्राधिकारी सदर/संबंधित थानाध्यक्ष शामिल होंगे। टीम-2 में उप जिलाधिकारी शाहाबाद/तहसीलदार शाहाबाद, आबकारी निरीक्षक शाहाबाद व स्टाफ, और क्षेत्राधिकारी शाहाबाद/संबंधित थानाध्यक्ष, टीम-3 में उप जिलाधिकारी सण्डीला/तहसीलदार सण्डीला, आबकारी निरीक्षक सण्डीला व स्टाफ, और क्षेत्राधिकारी सण्डीला/संबंधित थानाध्यक्ष, टीम-4 में उप जिलाधिकारी बिलग्राम/तहसीलदार बिलग्राम, आबकारी निरीक्षक बिलग्राम व स्टाफ, और क्षेत्राधिकारी बिलग्राम/संबंधित थानाध्यक्ष, तथा टीम-5 में उप जिलाधिकारी सवायजपुर/तहसीलदार सवायजपुर, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर व स्टाफ, और क्षेत्राधिकारी सवायजपुर/संबंधित थानाध्यक्ष शामिल होंगे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ये टीमें अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त माफियाओं और तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर/गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई करेंगी। संदिग्ध वाहनों की सघन और सूक्ष्म जांच की जाएगी।
साथ ही, टोल-फ्री नंबर 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि जनता बिना भय के अवैध मदिरा की सूचना दे सके। आबकारी दुकानों पर इन नंबरों का अंकन तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि टीमें प्रतिदिन दबिश देंगी और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, राज्य कर अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी और क्षेत्रीय प्रबंधन परिवहन निगम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सहयोग लेंगी। प्रत्येक टीम को दैनिक कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी टीमें पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगी ताकि अवैध मदिरा की तस्करी को पूरी तरह रोका जा सके।
What's Your Reaction?