हरदोई: विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने जरुरतमंदों को कंबल बांटे
विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने विकास खण्ड भरखनी की ग्राम पंचायत कमालपुर में प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र सिंह के संयोजन में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सांसद जय प्रकाश रावत, ददरौल विधायक अरविंद सिंह के साथ सम्मिलित होकर ....

By INA News Hardoi.
विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर से विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने विकास खण्ड भरखनी की ग्राम पंचायत कमालपुर में प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र सिंह के संयोजन में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सांसद जय प्रकाश रावत, ददरौल विधायक अरविंद सिंह के साथ सम्मिलित होकर पार्टी पदाधिकारियों व क्षेत्रीय जनों से भेंट कर निराश्रित जनों को कम्बल वितरित किए।गरीब एवं असहाय और दिव्यांगों के साथ-साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने के बाद कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी के खिल उठे।
विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने संबोधित करते हुए कहा कि सर्दी का प्रकोप शुरू हो चुका है और गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को सर्दी सताने लगी है।
सरकार की मंशा है कि सर्दी की वजह से किसी भी गरीब असहाय को परेशानी न हो।
इसके लेकर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है। इस दौरान विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस बीच गन्ना समिति रुपापुर के चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्रा, जिला मंत्री वागीश सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष गुड्डू चौहान, मण्डल अध्यक्ष जैनेन्द्र सिंह, के पी सिंह, समाजसेवी डॉ के. के. शुक्ला आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






