Hardoi : हरदोई में मंदिर चोरी गिरोह के इनामी आरोपी पर पुलिस की गोली, पैर में लगी गोली से घायल

मोहर्रम अली का हाल का पता किराए का मकान ग्राम गरीबपुरवा थाना कोतवाली देहात है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कार

Oct 7, 2025 - 00:37
 0  35
Hardoi : हरदोई में मंदिर चोरी गिरोह के इनामी आरोपी पर पुलिस की गोली, पैर में लगी गोली से घायल
Hardoi : हरदोई में मंदिर चोरी गिरोह के इनामी आरोपी पर पुलिस की गोली, पैर में लगी गोली से घायल

हरदोई। थाना कोतवाली शहर पुलिस ने मंदिरों से घंटे और कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के इनामी आरोपी मोहर्रम अली को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। घटना बावन रोड-हरदोई बाईपास पर हुई। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई।मुकदमा संख्या 287/25 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अप्रैल 2025 में मोहर्रम अली सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम अली की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अपराध रोकथाम अभियान के तहत मुखबिर सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध को रोकने पर आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहर्रम अली पुत्र टकौनू उर्फ छोटकन्नू निवासी सतौथा थाना हरपालपुर बताया। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।मोहर्रम अली का हाल का पता किराए का मकान ग्राम गरीबपुरवा थाना कोतवाली देहात है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर और एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तारी और बरामदगी पर आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 480/2024 धारा 305(डी)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली शहर, 228/24 धारा 305(डी)/331(4)/317(2) बीएनएस थाना हरपालपुर, 66/24 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली शहर, 287/25 धारा 2/3 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम थाना कोतवाली शहर, 258/24 धारा 305(डी)/331(4)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात दर्ज हैं।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, निरीक्षक इख्तियार हुसैन, उपनिरीक्षक विश्वास शर्मा, उपनिरीक्षक वासु कुमार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र शाक्य, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल रिंकू चौधरी और कांस्टेबल विनीत कुमार शामिल थे।

Also Click : Hardoi : हरदोई में जिलाधिकारी ने की कृषि योजनाओं की समीक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow