Hardoi News: सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक- वित्तीय वर्ष 2024-25 के खर्च के अनुमोदन पर विचार किया गया।
नवनिर्वाचित चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा की शिथिलता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समिति की स्वच्छता को लेकर ...
हरदोई। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड रूपापुर (हरदोई) की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक के मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह "सेनानी"प्रदेश अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संघ उत्तर प्रदेश एवं निदेशक गन्ना संघ उत्तर प्रदेश एवं नवनिर्वाचित चेयरमेन ओमप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में सचिव द्वारा गत वर्ष की कार्यवाही आय, व्यय को पढ़कर सुनाया गया एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत बजट के सापेक्ष अब तक हुए खर्च के अनुमोदन पर विचार किया गया।
निकाय बैठक के एजेंडा अनुसार नवनिर्वाचित चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा की शिथिलता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समिति की स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में गन्ना समिति, चीनी मिल एवं किसानों को आपस में सामंजस्य बनाने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी सम्मानित डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सभी डेलिगेट्स स्वयं गन्ना बोएं एवं अपनी ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक किसानों को जागरुक कर एक अभियान के तहत गन्ना बुवाई कराए। गन्ना किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए के निस्तारण हेतु बैठक में उपस्थित गन्ना प्रबंधन ( केन) को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ आपस में सामंजस्य के साथ बैठक करके उनकी सुख सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
सामान्य निकाय की बैठक को उपसभापति श्याम सिंह ने भी संबोधित किया। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित सम्मानित डायरेक्टर जितेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, बृजेश भदौरिया आदि डायरेक्टर्स प्रतिनिधि, सभी डेलीगेट्स, सहकारी गन्ना विकास समिति रूपापुर के सभी अधिकारी गण कर्मचारी गण एवं चीनी मिल रूपापुर के अधिकारी गण व क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी गण व संभ्रांत जन आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?