Hardoi : हरदोई में मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो इनामी आरोपी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
पिछले दिन थाना शाहाबाद पुलिस ने इसी गिरोह के तीन अन्य आरोपियों को एक छीना हुआ मोबाइल, 2500 रुपये नकदी और दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर अदा
हरदोई। थाना शाहाबाद पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो इनामी आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घटना पिपरिया रोड पर हुई। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक छीना हुआ मोबाइल बरामद हुआ।
एक ही दिन थाना शाहाबाद क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में छह बदमाशों ने तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पीड़ितों के मोबाइल छीन लिए थे। पहली घटना में पीड़िता अखिलेश कुमार ने पाली शाहाबाद मार्ग पर गौशाला सफीपुर के पास छेड़छाड़ की शिकायत की। इसके आधार पर मुकदमा संख्या 605/25 धारा 304(2) बीएनएस दर्ज हुआ। दूसरी घटना में एक अन्य पीड़िता का मोबाइल छीना गया, मुकदमा संख्या 614/25 धारा 304(2) बीएनएस दर्ज किया गया। तीसरी घटना में पीड़िता सुरजीत यादव के भाई का मोबाइल पिपरिया के पास छीना गया। थाना पचदेवरा में मुकदमा संख्या 179/25 धारा 304(2) बीएनएस दर्ज हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने इन घटनाओं के खुलासे के लिए टीम गठित की और आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। अपराध रोकथाम अभियान के तहत मुखबिर सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में रामलखन पुत्र नंदराम निवासी ग्राम अकररा रसूलपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर घायल हो गया। दूसरे आरोपी अंकित वर्मा पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना रामचंद्र मिशन जनपद शाहजहांपुर ने भी अपना नाम बताया। घायल रामलखन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पिछले दिन थाना शाहाबाद पुलिस ने इसी गिरोह के तीन अन्य आरोपियों को एक छीना हुआ मोबाइल, 2500 रुपये नकदी और दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। गिरफ्तारी और बरामदगी पर कानूनी कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल जगबहादुर, हेड कांस्टेबल रामआसरे, कांस्टेबल गुंजन गिल, कांस्टेबल नितिन तोमर, कांस्टेबल मनोज गौड़ और कांस्टेबल फैसल हुसैन शामिल थे।
Also Click : Hardoi : हरदोई में जिलाधिकारी ने की कृषि योजनाओं की समीक्षा
What's Your Reaction?