Hardoi News: हिंदी टीचर बहुत डाटती है, खाने में कीड़े निकलते हैं, स्कूली बच्चों ने पुलिस अंकल से की शिकायत
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अतरौली के छात्र ने लिखा कि स्कूल में खाना बनाने वाली महिला लड़ाई करती है। कम्पोजिट विद्यालय अतरौली के छात्र ने लिखा कि स्कूल ...
By INA News Hardoi.
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्कूलों में पिंक पेटिकाएं लगायी गयी थी। जिसमें हरदोई पुलिस द्वारा सभी छात्र- छात्राओं से अनुरोध किया गया कि उनके साथ या उनकी जानकारी में किसी प्रकार का कोई समस्या शिकायत या कोई अपराध घटित हो रहा है तो उसकी शिकायत अथवा सुझाव पिंक पेटिका में डाल सकते हैं। यदि कोई छात्र- छात्रा अपना नाम न बताना चाहे तो शिकायत में अपना नाम अंकित करना अनिवार्य नही है।
जिस किसी छात्र-छात्रा की शिकायत/सुझाव उच्चकोटि का पाया जायेगा तो उनको पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसमें स्कूली बच्चों ने कई तरह की शिकायतें लिखीं थीं। राजकीय विद्यालय लोधी थाना बघौली के एक छात्र ने शिकायत की कि स्कूल का समय 12 बजे होना चाहिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अतरौली के छात्र ने लिखा कि स्कूल में खाना बनाने वाली महिला लड़ाई करती है। कम्पोजिट विद्यालय अतरौली के छात्र ने लिखा कि स्कूल में खाना अच्छा नहीं बनता और खाने में कीड़े निकलते हैं, बच्चों को खेलने के लिए खिलौने नहीं देते हैं।
Also Click: Hardoi News: बड़ी कामयाबी- ऑपरेशन स्माइल के तहत अप्रैल 2025 में 119 गुमशुदा और अपहृताओं को बरामद किया गया
लमकन स्कूल हरपालपुर के एक टीचर द्वारा छात्र को पीटने की शिकायत हुई। बाल वेणी माधव स्कूल शहर हरदोई के छात्र ने कहा कि उसकी हिंदी की टीचर ज्यादा डाटती है। मदर मरियम प्रेम्स कान्वेंट स्कूल के छात्र ने लिखा कि कशिश मुझे वैन की फर्स्ट शिफ्ट में जाने पर मारती है। उच्च प्राथमिक विद्यालय गोसवां संडीला के बच्चे ने लिखा कि कक्षा 8 का लड़का मुझे मारता है और गाली गलौज करता है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रत्येक बुधवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत लगी पिंक पेटिकाओं को चेक कर प्राप्त शिकायती/सुझाव पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर न्यायोचित/गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इसी क्रम में माह अप्रैल-2025 में जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लगायी गयी पिंक पेटिकाओं को चेक किया गया जिसमें थाना कोतवाली शहर से 01 शिकायत, अतरौली से 02 शिकायत, हरपालपुर से 01 शिकायत, बघौली से 01 शिकायत, सण्डीला से 02 शिकायत, इस प्रकार कुल 07 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। शिकायती/सुझाव पत्रों को संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण कराया गया।
What's Your Reaction?