Hardoi News: श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के 31वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों के नाटकीय जीवंत किरदारों को सराहा
हर मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। विधायक साण्डी प्रभाष कुमार ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों ने संदेश दिया कि हमें पश्चिमी सभ्यता से दूर रहकर अपनी भारतीय संस्कृ...

By INA News Hardoi.
श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के 31वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ श्री धाम अयोध्या से पधारे प्रख्यात कथा व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज व साण्डी विधायक प्रभाष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कथा व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज ने कहा, श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल,स्कूल नहीं बल्कि गुरुकुल के रूप में बच्चों को संस्कारों की शिक्षा देता है। जहां के बच्चे सुबह स्कूल आने पर राधे राधे, जै सियाराम तथा छुट्टी के समय जाने पर राधे राधे, जै सियाराम बोलते हैं तथा स्कूल आते व जाते समय माता पिता के पैर छूकर आते हैं।हर मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। विधायक साण्डी प्रभाष कुमार ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों ने संदेश दिया कि हमें पश्चिमी सभ्यता से दूर रहकर अपनी भारतीय संस्कृति,संस्कारों से जुड़ना चाहिए।
वार्षिक उत्सव में बच्चों के बीच पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बच्चों के द्वारा कोलकाता में पूर्व एक महिला डॉक्टर के साथ हुई हृदय विदारक घटना को जीवंत प्रस्तुतिकरण देखा तो भाव विभोर हो गए।
उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की तथा अपने बागपत के कार्यकाल के दौरान एक मर्डर में एक बच्चे की दादी द्वारा अपने पोते को पुलिस के हवाले कर मर्डर का खुलासा करने की बात कहते हुए कहा उनका हर माता पिता से अनुरोध है कि बच्चों को अपराध से बचाने के लिए कभी उनका साथ नहीं चाहिए अन्यथा घर बर्बाद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले का अपराध छुपाने से वह बड़ा अपराधी बन जाता है।
एक बात उन्होंने मौजूद अभिभावकों से और कही कि सभी अपनी बेटियों को समझाते हैं बेटों को बेटियों से ज्यादा अधिक समझाने की जरूरत है। भविष्य वार्षिक उत्सव का शुभारंभ गणेश जी व सरस्वती वंदना से हुआ। देश गीत संदेशे आते हैं कि प्रस्तुति से बच्चों ने अटूट देश प्रेम का संदेश दिया। तुलसीदास जी महाराज व जहांगीर के संवाद ने राम भक्ति से सभी को ओतप्रोत किया तथा संदेश दिया कि भगवान पर अटूट विश्वास रखने वाला कभी पराजित नहीं हो सकता,कोई उसका बाल बांका नहीं कर सकता।
भक्ति व देश गीत, ओल्ड एज होम की प्रस्तुतियों ने जीवन जीने का संदेश दिया। कार्यक्रम का मनमोहक संचालन आकांक्षा गुप्ता के साथ छात्रा जिज्ञासा सिंह व वैष्णवी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता गुप्ता, अर्पिता सिंह, विनीता त्रिवेदी, कोमल यादव, निकिता वर्मा, मंशा बाजपेई, सोनी तिवारी आदि रहें। विधालय प्रबंधक मुकेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या भूमिका सिंह, लक्ष्मी देवी, समाजसेवी कर्ण सिंह राना, आशीष सिंह, रजनीश सिंह, नवल किशोर आदि मौजूद रहे,
What's Your Reaction?






