Bihar News: कांग्रेस सांसद को दौड़ा-दौड़ा कर बदमाशों ने पीटा, पुलिस के सामने सिर पर किया हमला
माहौल को बढ़ता देख बीच-बचाव कराने के लिए कांग्रेस सांसद (MP) मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने माहौल को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। सांसद (MP) जान बचाने के लिए आ...

By INA News Bihar.
बिहार में कांग्रेस पार्टी के एक सांसद (MP) के ऊपर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। Is हमले में सांसद (MP) को गंभीर चोटे आई है। जिसके बाद पुलिस ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया।
- बीच बचाव में संसद के ऊपर बदमाशों ने किया हमला
बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास स्थित सासाराम से कांग्रेस पार्टी के संसदीय सांसद (MP) मनोज कुमार के ऊपर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया और उनको दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। पूरी घटना पुलिस के सामने हुई और पुलिस बदमाशों पर कंट्रोल नहीं कर पाई। बताते चलें कि मनोज कुमार के भाई के स्कूल के पास पैक्स चुनाव जीतने के बाद जुलूस लेकर जा रहे लोगों और विद्यालय के बस चालको बीच भिड़ंत हो गई।
माहौल को बढ़ता देख बीच-बचाव कराने के लिए कांग्रेस सांसद (MP) मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने माहौल को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। सांसद (MP) जान बचाने के लिए आगे बढ़े तो बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर उनका पीटना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस के सामने बदमाशों ने संसद के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
- घटना को लेकर डीएसपी ने दी जानकारी
सांसद (MP) के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूल को लेकर लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा है। सांसद (MP) जब मौके पर पहुंचे थे तो बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे सांसद (MP) समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फरार हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम को लगा दिया गया है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही इस घटना में घायल हुए सांसद (MP) को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया है। जहां उपचार चल रहा है।
What's Your Reaction?






