Hardoi News: पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा, भारी मात्रा में सामान बरामद, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विवेचना की कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तगण सोनू पुत्र रामबाबू निवासी ओमनगर मजरा महोलिया शिववार थाना को0देहात जनपद हर...

Apr 7, 2025 - 21:48
 0  71
Hardoi News: पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा, भारी मात्रा में सामान बरामद, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

By INA News Hardoi.

पुलिस ने जिले के विभिन्न कोनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और इन मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं। बीते 5 अप्रैल को राममोहन वाजपेयी पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम जियो कोतवाली देहात जनपद हरदोई ने तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा राममोहन के खेत पर स्थित ट्युबवेल के कमरे से जिन व स्टील की पाइप चोरी कर लिया गया।

Also Read: Hardoi News: फावड़े से वार कर घायल करने के आरोप में मुख्यारोपी गिरफ्तार

कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विवेचना की कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तगण सोनू पुत्र रामबाबू निवासी ओमनगर मजरा महोलिया शिववार थाना को0देहात जनपद हरदोई, गौतम पुत्र मनोज निवासी ओमनगर मजरा महोलिया शिवपार थाना को0 देहात जनपद हरदोई, मनोज गुप्ता पुत्र राम प्रकाश गुप्ता निवासी अकोरापुरवा थाना को. देहात जनपद हरदोई व सागर पुत्र छुन्ना निवासी ओमनगर मजरा महोलिया शिवपार थाना को0 देहात हरदोई को चोरी किये गये एक पेंडिल पीली धातु, एक जोडी कुंडल पीली धातु, 02 कुण्टल 07 किलो जिन पाइप (करीब ), एक टोंटी (स्टील), 02 रबर व 02 बल्ब, 6300 रुपये नगदी व एक तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा कोतवाली देहात से संबंधित चोरी के अतिरिक्त थाना हरियावां क्षेत्र में बीते 6 फरवरी को ग्राम मदरावां में एक मकान से आभूषण व नगदी चोरी की गई थी।जिसके संबंध में राजेश कुमार पुत्र रामसागर निवासी ग्राम मदरावां थाना हरियावां की तहरीर के आधार पर थाना हरियावां पर मु0अ0सं0 16/25 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत है। इसके अलावा बीते 31 मार्च को थाना हरियावां के ग्राम सुमई मजरा कुरसेली के खेतों में से सोलर प्लेट चोरी की गई थी। जिसके संबंध में सुधीर कुमार वर्मा पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम सुमई मजरा कुरसेली थाना हरियावां की तहरीर के आधार पर थाना हरियावां पर मु0अ0सं0 53/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow