Hardoi News: 'शिक्षा' से खेल करने वाले 3 प्रधानाध्यापक सस्पेंड, BSA ने कर दी बड़ी कार्रवाई, निरीक्षण में मिलीं थीं कई खामियां
09:25 पर निरीक्षण के दौरान उनके स्कूल के गेट पर ताला लटका मिला था और शिक्षामित्र सुशील कुमार स्कूल के बाहर मौजूद थे। गेट का ताला न खुला होने के कारण ऑनलाइन निरीक्षण भी नहीं हो सका। जानकारी य...
By INA News Hardoi.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बीईओ की रिपोर्ट पर 'शिक्षा' के साथ खेल करने व मनमाने ढ़ंग से शिक्षा विभाग को ठेंगा दिखाने वाले 3 प्रधानाध्यापकों को सस्पेंड कर दिया। इन प्रधानाध्यापकों के बारे में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें मिल रही थीं, जिन्हें निरीक्षण व जाँच के समय सही पाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बरुआरा ब्लॉक भरखनी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक बृजमोहन सिंह को निलंबित कर दिया।
बीते 21 मार्च को सुबह 09:25 पर निरीक्षण के दौरान उनके स्कूल के गेट पर ताला लटका मिला था और शिक्षामित्र सुशील कुमार स्कूल के बाहर मौजूद थे। गेट का ताला न खुला होने के कारण ऑनलाइन निरीक्षण भी नहीं हो सका। जानकारी यह भी मिली कि बृजमोहन सिंह रोजाना स्कूल देरी से आते हैं। पोषण आहार फल व दूध वितरण भी नियमित रूप से नहीं कराया जा रहा है। भुने चने का वितरण नहीं किया जा रहा है। उन्हें इस बावत चेतावनी भी दी गयी थी। वहीं उनके द्वारा स्कूल में उपस्थित बच्चों की संख्या में भी गड़बड़ी की गई थी।
इसी क्रम में पिहानी के बन्दरहा संविलियन विद्यालय के तत्कालीन प्रधान अध्यापक निर्दोष कुमार को भी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इस विषय में पिहानी के बीईओ ने प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा था कि जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक की अवधि में उनके द्वारा विद्यालय के विभिन्न मदों के खर्च के लिए कुल 4,92,000 रू. निकाले गए थे जबकि कुल खर्च 3,57,513 रू. दर्शाया गया। उनके अलावा उन्होंने अपनी कक्ष पंजिका भी नहीं बनाई।
मासिक बैठक का आयोजन न करना, अध्यापक नियमावली का उल्लंघन व विद्यालय में आया तरह की अनियमितताएं आदि इस कार्रवाई के बड़े कारण रहे हैं। भरावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कौड़िया प्रथम की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका विभा गुप्ता को BSA ने निलंबित कर दिया। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान नीलम देवी ने की थी। जिसमें विद्यालय में उनके द्वारा कोई कार्य न कराने, मध्यान्ह भोजन के वितरित न कराने, कक्षाओं में कुत्तों का सोते हुए मिलना, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति ठीक से न मिलना, रसोइयों द्वारा मनमाने ढंग से भोजन बनाना आदि इस कार्रवाई के प्रमुख कारण हैं।
What's Your Reaction?