Hardoi News: लगातार अनुपस्थिति पर BSA ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र के वेतन रोकने के आदेश दिए
पत्र में कहा गया है कि बीते 1 अप्रैल को किये गए आकस्मिक निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक विमल मिश्रा मौके पर उपस्थित मिले लेकिन शिक्षामित्र सरिता देवी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित ...
By INA News Hardoi.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शाहाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बैजूपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक विमल मिश्रा व शिक्षामित्र सरिता देवी द्वारा विद्यालय में समय से उपस्थित न होने की शिकायत पर उनके वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
पत्र में कहा गया है कि बीते 1 अप्रैल को किये गए आकस्मिक निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक विमल मिश्रा मौके पर उपस्थित मिले लेकिन शिक्षामित्र सरिता देवी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलीं। इसके अलावा एक व्यक्ति के दोनों शिक्षकों के अनुपस्थित होने की शिकायत करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था।
जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि वीडियो बनाये जाने वाले दिन दो बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और उस समय दोनों शिक्षकों में से कोई उपस्थित नहीं था।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक विमल मिश्रा व शिक्षामित्र सरिता देवी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि निरीक्षण के समय मिलीं समस्त अनियमितताओं व कमियों को दूर कर 15 दिनों में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
What's Your Reaction?